अपराधपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

धीरज टेलीकॉम में लूट: एक अभियुक्त गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

सारण,15जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरपोलिया बाजार स्थित धीरज टेलीकॉम में मंगलवार को चार अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए अपराधियों ने दुकान से लगभग तीन लाख रुपये, एक लैपटॉप तथा एक महिला ग्राहक से ₹5,000 की नकदी लूट ली।

स्थानीय दुकानदार प्रताप सिंह और अन्य लोगों की सतर्कता से एक अपराधी अनुभव कुमार सिंह (पिता: कामाख्या सिंह, निवासी: मदन साठ, थाना मांझी) को मौके पर ही पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। शेष तीन अपराधी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा ने घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से आवश्यक पूछताछ की।एसपी डॉ. कुमार आशीष ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और लूटे गए सामान की बरामदगी हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

दुकानदार प्रताप सिंह की बहादुरी को देखते हुए एसपी सारण ने उन्हें ₹10,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

वर्तमान में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से घटना से संबंधित किसी भी सूचना को साझा करने और सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!