किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

समाजिक एकता का संदेश: किशनगंज दरूल उलूम गरीब नवाज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

किशनगंज,14 जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के मेदा सिंघिया स्थित दरूल उलूम गरीब नवाज में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।इस कार्यक्रम में कमाल अंजुम, विधानसभा प्रभारी (56-अमौर) भी शामिल हुए और समाजिक समरसता एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह लक्खा, प्रमुख जुबैर आलम (किशनगंज), व्यापार मंडल अध्यक्ष मो० अमानतुल्लाह, जदयू नेता मो० निजामुद्दीन, आजाद हुसैन, और अन्य ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सौहार्द बनाए रखना, अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सुनना और उन्हें जागरूक करना था। वक्ताओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और समाजहित में चल रही पहलों की जानकारी दी।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने आयोग के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!