किशनगंज: एसडीपीओ वन कार्यालय में क्राइम मीटिंग सम्पन्न, सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता के निर्देश
किशनगंज,12जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को एसडीपीओ वन गौतम कुमार की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन उनके कार्यालय परिसर में किया गया। बैठक में सदर, कोचाधामन, बहादुरगंज, विशनपुर, महिला थाना एवं टेढ़ागाछ थानों के थानाध्यक्षों ने भाग लिया।
मीटिंग के दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें तथा सीमावर्ती क्षेत्रों—विशेषकर नेपाल सीमा से सटे टेढ़ागाछ व फतेहपुर इलाकों—में चौकसी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब तस्करी की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में वाहन चेकिंग अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।
एसडीपीओ गौतम कुमार ने सभी थानों को निर्देशित किया कि वे न्यायालय संबंधित मामलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करें। लंबित कांडों के निष्पादन को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। साथ ही, वारंटियों की गिरफ्तारी एवं नियमित वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
वाहन जांच अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर भी विशेष बल दिया गया। एसडीपीओ ने कहा कि चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पाए जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाए, साथ ही उन्हें हेलमेट पहनने के लाभों के प्रति जागरूक किया जाए।
बैठक में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, विशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।