ठाकुरगंज : चुरली पंचायत के पासवान टोला में मतदाता सत्यापन कार्यों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

किशनगंज,03जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली ग्राम पंचायत अंतर्गत पासवान टोला में चल रहे मतदाता सत्यापन एवं गणना पत्र अपलोडिंग कार्यों का बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अहमर अब्दाली ने निरीक्षण किया। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे इस कार्य का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना एवं नये पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ना है।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ अहमर अब्दाली ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन कार्य पारदर्शिता और सटीकता के साथ किया जाए।
उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की और उन्हें मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करने व किसी त्रुटि की स्थिति में सुधार के लिए आवेदन देने हेतु जागरूक किया। बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करना अनिवार्य है।