ताजा खबर

जद (यू) की पंचायतवार/वार्डवार बूथ समिति की द्वितीय चरण की बैठक के दूसरे दिन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

‘‘बूथ जीतो - चुनाव जीतो’’ का मूलमंत्र ‘मिशन 225’ को साकार करने का बनेगा आधार - उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/जनता दल (यू0) द्वारा राज्य भर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जा रही पंचायतवार/वार्डवार बूथ समिति की द्वितीय चरण की बैठकों के अंतर्गत दूसरे दिन की बैठक सोमवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इन बैठकों का मूल उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती को सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना है।

पार्टी द्वारा ‘‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’’ के संकल्प को केंद्र में रखते हुए इन बैठकों में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता, समन्वय और संगठनात्मक संरचना की समीक्षा की गई। बैठकों में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के माननीय जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, जिला एवं विधानसभा प्रभारियों के साथ-साथ प्रदेश कमिटी तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय से माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और आगामी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने संबोधन में श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ‘‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’’ का मूलमंत्र ‘‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’’ के संकल्प को साकार करने का आधार बनेगा। बीते 20 वर्षों में बिहार में हुए विकास और सुशासन का हमारा ट्रैक रिकाॅर्ड ही सबसे बड़ी राजनीतिक पूंजी है। इसी उपलब्धि के आधार पर हमें जनता के बीच जाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को घर-घर तक पहुँचाना है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ‘झूठ फैलाओ और क्रेडिट चुराओ’ की मानसिकता से ग्रसित है और लगातार जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है। हमें ऐसे तत्वों से लोगों को सतर्क करना है ताकि इनके दुष्प्रचार का पर्दाफाश हो सके।

विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने कहा कि संगठन के हर स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच साझा समन्वय और परस्पर सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को और अधिक मज़बूती प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में श्री नीतीश कुमार द्वारा की गई ऐतिहासिक पहलों का व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ मतदाताओं को जागरूक करें और घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें।

इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ प्रसाद विकल, वरीय नेता श्री अनिल कुमार एवं श्री परमहंस कुमार भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button