ताजा खबर
जनसुनवाई कार्यक्रम में मा. मंत्री शीला मंडल ने आमजनों की शिकायतों का किया निपटारा

मुकेश कुमार/गुरुवार को जद(यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सेना के शौर्य के बदौलत ही हम चैन की नींद सो पाते हैं। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है, हम उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए जो कार्य किए हैं, उनका कोई अन्य उदाहरण देश में नहीं है। इसके अतिरिक्त, बिहार में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आयोजन समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव