ताजा खबर
भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर नवादा से दिल्ली और अजमेर के लिए नई ट्रेन देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने नवादा संसदीय क्षेत्र में रेलवे की चल रहे विकास कार्यों एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया।
यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

मुकेश कुमार/सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा से बिहारशरीफ तक नई रेल लाइन का निर्माण को लेकर चर्चा किया, इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है। शेखपुरा – बिहारशरीफ नई रेल लाइन के निर्माण पूर्ण होने का कार्य अंतिम चरण में है, इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री जल्द करेंगे। साथ ही विवेक ठाकुर ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि बिहार में रेल सुविधाओं को बढ़ाने हेतु चर्चा व सुझाव हेतु राज्य के सभी सांसदों के साथ पटना में एक बैठक आपकी अध्यक्षता में आयोजित की जाए।
विवेक ठाकुर ने कहा जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है। रेलवे विकास के हर कदम में नवादा के लोगों को बेहतर सुविधा मिले, यही हमारा संकल्प है।