किशनगंज में विशेष गहन मतदाता सूची अभियान शुरू, व्यापक स्तर पर जनजागरूकता की अपील

किशनगंज/ठाकुरगंज,29 जून(के.स.)। फरीद अहमद, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक “विशेष गहन अभियान – 2025” की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे और मतदाता सूची में किसी अपात्र व्यक्ति का नाम शामिल न हो।
इसी कड़ी में प्रखंड ठाकुरगंज एवं नगर पंचायत ठाकुरगंज क्षेत्र में रविवार को बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंचों, कचहरी सचिवों, विकास मित्रों, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, अन्य पार्षदगण, कर्मी तथा कार्यपालक सहायक सम्मिलित हुए। इन बैठकों में अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई।
अभियान के तहत बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) प्रत्येक मतदाता का घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। वे मतदाताओं को एनुमेरेशन फॉर्म की दो प्रतियां प्रदान करेंगे। इसमें एक प्रति रंगीन फोटो और आयोग द्वारा मान्य दस्तावेजों के साथ भरवाकर वापस ली जाएगी, जिसे बाद में ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
प्रत्येक 10-12 मतदान केंद्रों पर एक-एक बीएलओ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जो बीएलओ के कार्यों की निगरानी करेंगे ताकि कार्य पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा हो सके।
अभियान को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया में भाग लें और अपने नाम सही रूप से मतदाता सूची में दर्ज करा सकें।