किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

M.H.A.N.D. कॉलेज ठाकुरगंज में शासी निकाय गठन की मांग, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शिशिर कुमार दास ने कुलपति को लिखा पत्र

किशनगंज,23जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शिशिर कुमार दास ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को एक पत्र प्रेषित कर ठाकुरगंज स्थित M.H.A.N.D. कॉलेज में शासी निकाय के गठन की मांग की है। उन्होंने पत्र में कॉलेज की वर्तमान शैक्षणिक और प्रशासनिक स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कॉलेज में वर्षों से न तो विश्वविद्यालय से कोई अनुदान प्राप्त हुआ है और न ही आंतरिक मद की राशि का भुगतान किया गया है।

श्री दास ने बताया कि यह कॉलेज अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में संचालित है, जहां 80% से अधिक छात्र-छात्राएं अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं। इसी अनुपात में शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी कार्यरत हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि कॉलेज में वर्तमान में एक तदर्थ समिति कार्यरत है, जो नीतिगत निर्णयों में बाधक बन रही है और शैक्षणिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।

उन्होंने कुलपति से आग्रह किया है कि वे कॉलेज का स्वयं निरीक्षण करें और शासी निकाय का गठन कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, जिससे कॉलेज की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। साथ ही उन्होंने इस संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी संबंधित आयोग और उन्हें अविलंब उपलब्ध कराने की मांग भी की है।

श्री दास ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि आर्थिक संकट के कारण शिक्षक एवं कर्मचारी लंबे समय से परेशान हैं, जिसका प्रभाव कॉलेज की गुणवत्ता पर भी पड़ रहा है। आयोग के सदस्य द्वारा उठाया गया यह मामला अब विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती बनकर सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!