
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – मेदनीनगर शहर के सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डा०निरंजन कुमार के पुत्र एवं डॉ0 शिव प्रसाद मेहता के पोता अभिषेक रंजन ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 530 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व परिजनों सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अभिषेक ने ऑल इंडिया रैंकिंग (ओबीसी) में 10961वीं स्थान प्राप्त किया है ।अभिषेक रंजन की इस शानदार सफलता पर परिवार, मोहल्ले और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रिश्तेदारों, शुभचिंतको द्वारा उन्हें बधाइयों और शुभकामनाएं दिया जा रहा हैं।अभिषेक की इस कामयाबी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लगन, परिश्रम और परिवार का सहयोग मिल जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।उनकी इस सफलता पर अभिषेक के दादा जनेन्द्र कुमार,चाचा डा० आलोक रंजन, डा० मृत्युंजय कुमार मेहता समेत क्षेत्र वासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।