ताजा खबरस्वास्थ्य

अगर परिवार में कोई डाइबिटीज से पिडित है तो आपको सचेत रहने की जरूरत है।।

अमित कुमार/डाइबिटीज जिसे साइलेंट किलर कहा जाता है आज यह बिमारी हर किसी को अपने आगोश में ले रहा है । आजकल इस बिमारी से पिडित लोग अक्सर युवा पीढ़ी के होते हैं क्योंकि सबसे बड़ा कारण है जीवन शैली में परिवर्तन जिससे इस बिमारी के शिकार युवा पीढ़ी के साथ साथ और भी लोग हो रहे हैं । पहले यह बिमारी कुछ ख़ास वर्ग के लोगों को होता था किन्तु अब यह हर किसी वर्ग के लोगों को हो रहा है । खासकर अगर परिवार में कोई भी व्यक्ति डाइबिटीज या ब्लड प्रेशर से पिडित है तो आपको सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि अनुवांशिक कारणों से यह बिमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। उक्त बातें आस्था फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत सैकड़ों युवाओं को एन आई टी घाट पर संशोधित करते हुए मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी ने कहीं। दरअसल आस्था फाउंडेशन डाक्टरों के साथ साथ शहर के नामी-गिरामी सिंगर मनोज कुमार, मनीष कुमार के नेतृत्व में शहर के सभी नुक्कड़ चौराहे एवं भीड़भाड़ वाले इलाके में लगातार गाने के द्वारा लोगों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक कर रही है । इसी के तहत यह आयोजन किया गया था। मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट डाक्टर वारसी ने कहा कि आस्था फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस तरह का कार्यक्रम से लोगों में डाइबिटीज के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है । आस्था फाउंनडेशन के चेयरमैन निक्की सिंह ने कहा कि आस्था फाउंडेशन लगातार शहर में घुम घुम कर इस तरह का आयोजन कर लोगों में डाइबिटीज के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है । परिणाम स्वरूप लोग इस मुहिम को पसंद कर रहे हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने में मशहूर एंकर जीशान और सना आस्था फाउंडेशन के सदस्य संजीव कर्ण और शरीन इराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!