तस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णिया: डंगराहा ओपी पुलिस ने टोटो से हो रही विदेशी शराब की तस्करी को किया नाकाम, 104.790 लीटर शराब बरामद

पूर्णिया,15जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डंगराहा ओपी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी जब सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 104.790 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। यह शराब एक टोटो वाहन के माध्यम से पूर्णिया मोड़ होते हुए तस्करी कर ले जाई जा रही थी।

शुक्रवार की शाम डंगराहा ओपी के संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टोटो से विदेशी शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। सूचना की पुष्टि के बाद दालकोला चेक पोस्ट पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।

वाहन जांच के दौरान एक टोटो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर टोटो मोड़कर भागने का प्रयास किया। हालांकि, सतर्क सशस्त्र बल की सहायता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:

  • मो० अजमल (उम्र 20 वर्ष), पिता – नाजिम, साकिन – पहड़िया, वार्ड नं. 11, थाना बायसी, जिला पूर्णिया।

पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में टोटो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने टोटो और शराब को जब्त करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

  1. पीटीसी/722 मुन्ना प्रसाद, डंगराहा ओपी
  2. सिपाही/356 मोहन कुमार, डंगराहा ओपी
  3. सिपाही/1030 चंद्रभूषण प्रसाद, डंगराहा ओपी

डंगराहा ओपी पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई को स्थानीय प्रशासन और आम जनता द्वारा सराहा जा रहा है। इससे क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही का स्पष्ट संकेत मिला है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!