प्रमुख खबरें

आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2010 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगा एनडीए – मदन सहनी

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने प्रत्येक शिकायत पर त्वरित एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री सहनी ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस हृदयविदारक दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मीडिया से बातचीत के दौरान श्री सहनी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए समावेशी विकास के कार्य किए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए वर्ष 2010 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगा और ‘मिशन 225’ का लक्ष्य आसानी से प्राप्त होगा। विपक्ष पर हमला बोलते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे तक गहरे मतभेद और खींचतान हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!