प्रमुख खबरें

समस्तीपुर जेल में चाक-चौबंद व्यवस्था देख सन्तुष्ट हुई महिला आयोग अध्यक्ष

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर अप्सरा पूरी लय में सक्रिय दिख रही हैं। पद ग्रहण करते ही जहाँ उन्होंने दूसरे दिन से सुनवाई आरम्भ कर दिया वहीं आज योगदान के चौथे दिन कार्यालय से बाहर निकलकर समस्तीपुर में जेल का निरीक्षण कर सबको चौंका दिया। यद्यपि जेल के बाहर और भीतर की व्यवस्था देख आयोग की अध्यक्ष काफी सन्तुष्ट दिखी। साफ-सफाई, भोजन के अलावे महिला कैदियों से हाल-चाल पूछा तथा जेल परिसर में अवस्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र,योगध्यान केन्द्र, लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया।
इससे पूर्व जेल परिसर में पहुँचने के पश्चात आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर अप्सरा को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
वहीं पटना से समस्तीपुर आगमन करते ही आयोग की माननीय अध्यक्ष ने कर्पूरी ग्राम पहुँचकर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!