मगध क्षेत्र अंतर्गत गयाजी में 29 जून को होगी रालोमो की संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/शाहाबाद और उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र के बाद अब मगध क्षेत्र के गयाजी के गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा आगामी 29 जून रविवार को संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मगध क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के 25 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उक्त आशय कि जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने बताया कि मगध क्षेत्र के गया जी स्थित गांधी मैदान में होने वाले संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली का उद्घाटनकर्ता और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद माननीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी होंगे। इस महारैली की तैयारी हेतु आगामी 14 एवं 15 जून को मगध क्षेत्र के विभिन्न जिलों में तैयारी बैठक आयोजित की गई है जिसमें जिला प्रभारी के रूप में पार्टी के नेता शामिल होंगे।