ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़रणनीति

ठाकुरगंज : पूर्व विधायक के बयान पर इकरामुल का जुबानी जंग

किशनगंज,10जून(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के हालिया बयान ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बयान में उन्होंने पूर्व की स्थिति का हवाला देते हुए कहा था कि “दो-तीन साल पहले मजदूरी और ठेला चलाने वाले अब अरबपति ही नहीं, खराब पति भी हो गए हैं।” इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जन सुराज पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सह मुखिया इकरामुल हक ने पलटवार किया है।

इकरामुल हक ने कहा, “पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल जी को सबसे पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि वे खुद राजनीति में क्या लेकर आए थे और आज क्या हैं। चुनावी रणनीति के तहत वे एक विशेष समुदाय को टारगेट कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि शेरशाहबादी समुदाय मेहनती है और हमेशा से मजदूरी करके, ईमानदारी से अपनी जिंदगी गुजारता रहा है। “हम मजदूरी करते थे, करते हैं और मेहनत करना हमारा स्वभाव है।”

फर्जी आधार कार्ड मामले पर भी जताई चिंता

जिया पोखर थाना क्षेत्र के गिलाबारी में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने के मामले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले की गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।

नजरुल इस्लाम ने भी दिया बयान

धनटोला पंचायत के मुखिया नजरुल इस्लाम ने कहा, “शेरशाहबादी समुदाय में अधिक बच्चे होना सामान्य बात है। शादी के बाद सभी अपनी जिम्मेदारी से अलग-अलग घर बनाते हैं, जिससे बस्ती बड़ी दिखती है। यह रातों-रात नहीं होता।” उन्होंने कहा कि हर समुदाय में अच्छे-बुरे लोग होते हैं, लेकिन पूर्व विधायक प्रेम प्रसंगों जैसे मामलों को तूल देते हैं और दूसरे गंभीर मामलों पर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गोपाल अग्रवाल केवल शेरशाहबादी समुदाय को निशाना बना रहे हैं।

आंदोलन की चेतावनी

जन सुराज पार्टी और शेरशाहबादी समुदाय के नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर इस तरह की राजनीति और टारगेटिंग जारी रही, तो पूर्व विधायक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। यह बयानबाज़ी चुनावी मौसम में समुदायों के बीच तनाव को जन्म दे सकती है, लेकिन अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!