किशनगंज : 12 वर्षों से लंबित था किशनगंज थाना कांड संख्या-05/13
पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पांजली भारती की तत्परता से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, कुर्की की कार्रवाई भी शुरू
किशनगंज,03जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज थाना कांड संख्या-05/13, दिनांक 03.01.2013, अंतर्गत धारा 419/420/468/471/120(बी)/34 भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामला विगत 12 वर्षों से लंबित था। लेकिन इस मामले में हाल ही में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
मामले की वर्तमान अनुसंधानकर्ता परि.पु.अ.नि. पुष्पांजली भारती, किशनगंज थाना द्वारा फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ सक्रिय कदम उठाए गए। दो फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। साथ ही एक अभियुक्त अनिता कुमारी, पति सुधीर प्रसाद, पिता मिश्री प्रसाद, निवासी निक्की नगर केशोपुर, थाना जमालपुर, जिला मुंगेर को दिनांक 18.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुष्पांजली भारती द्वारा इस जटिल व लंबे समय से लंबित कांड में की गई सक्रियता और त्वरित कार्रवाई को पुलिस महकमे और आम जनता द्वारा बेहद सराहनीय एवं प्रशंसनीय बताया गया है।
उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि से उन्हें सम्मानित किया गया है, ताकि उनका मनोबल और अधिक ऊँचा बना रहे।
इस कार्रवाई से एक बार फिर यह संदेश गया है कि चाहे वर्षों पुराने मामले हों या हालिया अपराध — कानून से कोई नहीं बच सकता।