किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : आयुष्मान महाअभियान ने पकड़ी रफ्तार, अब तक बने 54 हजार से अधिक गोल्डन कार्ड, 30 मई तक बढ़ा अभियान

हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचाने की दिशा में किशनगंज का सराहनीय प्रयास

किशनगंज,29 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में 24 मई से चल रहा आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विशेष गोल्डन ई-कार्ड निर्माण महाअभियान अब पूरी गति पकड़ चुका है। जिले के दूरदराज़ इलाकों से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक आयोजित विशेष शिविरों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। अभियान की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने इसकी अवधि 30 मई तक बढ़ा दी है, जिससे कोई भी पात्र लाभुक वंचित न रह जाए।

आंकड़े बयां कर रहे हैं अभियान की सफलता

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत से अब तक 54,000 से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रत्येक दिन की प्रगति इस प्रकार रही:

  • 24 मई: 1,558 कार्ड
  • 25 मई: 4,154 कार्ड
  • 26 मई: 9,409 कार्ड
  • 27 मई: 13,641 कार्ड
  • 28 मई: 14,848 कार्ड
  • 29 मई (सुबह तक): 9,000+

उन्होंने बताया कि इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि यह अभियान जनभागीदारी और प्रशासनिक समर्पण का सफल उदाहरण बन चुका है।

जिलाधिकारी ने किया शिविरों का निरीक्षण

जिलाधिकारी विशाल राज ने खुद किशनगंज और दिघलबैंक प्रखंडों के शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित लाभुकों से संवाद करते हुए योजना की महत्ता बताई और कहा, “यह कार्ड हर गरीब, कमजोर और जरूरतमंद परिवार के लिए सुरक्षा कवच है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रहे।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचे और निःशुल्क गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएं।

स्वास्थ्य विभाग का समन्वित प्रयास

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग, जीविका, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच सघन समन्वय किया गया है। उन्होंने इसे एक जनआंदोलन करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब परिवारों के लिए जीवनदायिनी बन रही है।

टेढ़ागाछ में 91 वर्षीय वृद्धा को मिला आयुष्मान कार्ड

अभियान की एक विशेष उपलब्धि टेढ़ागाछ प्रखंड में सामने आई, जहां 91 वर्षीय वृद्ध महिला को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया गया। इस उदाहरण ने यह सिद्ध कर दिया कि योजना हर उम्र वर्ग तक पहुंच रही है। 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड: लाभ ही लाभ

  • प्रति परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा
  • कैंसर, हृदय रोग, किडनी ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों का निशुल्क इलाज
  • सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार
  • न कोई प्रीमियम, न कोई खर्च – पूरी तरह निःशुल्क

प्रचार-प्रसार में नवाचार

अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा रथ, माइकिंग, पोस्टर-बैनर और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मॉर्निंग वॉक स्थलों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं।

“एक कार्ड, एक परिवार की जिंदगी बदल सकता है”

अंत में जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं और स्वस्थ भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा, “स्वयं शिविर पहुंचें, अपने परिजनों और पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!