पटना : हरियाणा और छपरा में हुई दो हत्याओं को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने DGP से की मुलाकात, सख्त कार्रवाई की मांग

पटना,26मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) बिनय कुमार से कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सोमवार को भेंट कर दो गंभीर मामलों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने हरियाणा के पानीपत में बिहार निवासी फिरदौस आलम उर्फ असजद की हत्या एवं छपरा जिले में जाकिर कुरैशी की मॉब लिंचिंग में हत्या के मामलों को लेकर मांग पत्र सौंपा।
पूर्व विधायक ने बताया कि 24 मई को हरियाणा के पानीपत जिले के फ्लोरा सेक्टर-29 में कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कैरी बीरपुर निवासी 24 वर्षीय फिरदौस आलम की टोपी को लेकर विवाद के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी सुसु लाला ने टोपी उठाकर फेंकी और विरोध करने पर डंडे से सिर पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान 25 मई को रोहतक पीजीआई में फिरदौस की मौत हो गई।
इस मामले में स्थानीय थाना में केस संख्या 288/2025 दर्ज हुआ है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। परंतु आरोपी के परिजनों द्वारा सीमांचल के युवकों को धमकी दिए जाने की भी बात सामने आई है।
पूर्व विधायक ने DGP बिहार से आग्रह किया कि हरियाणा सरकार से संपर्क कर UAPA की धाराएं जोड़ते हुए स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाए। इस पर DGP बिनय कुमार ने हरियाणा के DGP ओम प्रकाश सिंह से बातचीत कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। ओम प्रकाश सिंह स्वयं बिहार के जमुई जिले के निवासी हैं और उन्होंने मामले में त्वरित ट्रायल कर सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।
इसके अलावा छपरा जिले में हुई जाकिर कुरैशी की मॉब लिंचिंग मामले में भी पूर्व विधायक ने सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई नेहाल कुरैशी गंभीर रूप से घायल हैं। इस संबंध में SP छपरा डॉ. कुमार आशीष से भी बात की गई। उन्होंने बताया कि सात नामजद आरोपियों में से चार की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है, एक ने कोर्ट में सरेंडर किया है, शेष दो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पूर्व विधायक ने दोनों मामलों में न्याय की मांग करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की आवश्यकता पर बल दिया।