किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या 7 मोतीबाग में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों हेतु विशेष आयुष्मान भारत कार्ड शिविर आयोजित

किशनगंज,24मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद किशनगंज द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान भारत कार्ड शिविर का आयोजन वार्ड संख्या 7, मोतीबाग में किया गया। इस शिविर में दर्जनों बुजुर्ग नागरिकों ने भाग लेकर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड प्राप्त किया।

शिविर के दौरान वार्ड प्रतिनिधि सह भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती, सीएससी प्रतिनिधि नीलू राय, नगर परिषद के अमीन कमलेश कुमार, कुंदन राय एवं शंभू चौहान की विशेष उपस्थिति रही। अधिकारियों की देखरेख में लाभुकों को कार्ड बनवाने में सहायता प्रदान की गई।

नगर परिषद किशनगंज की ओर से सभी नगरवासियों से अपील की गई है कि वे विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का लाभ उठाएं।

  • 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति केवल आधार कार्ड लेकर
  • 70 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर
    नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं।

यह पहल नगर के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!