किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: जैन एमआरएफ टायर शोरूम में 5.80 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर घुसे चोर

सड़क किनारे स्थित शोरूम में बड़ी वारदात, गश्ती के बावजूद चोरों ने दी घटना को अंजाम

किशनगंज,22मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के प्रमुख व व्यस्त इलाके कैल्टेक्स चौक के पास स्थित जैन एमआरएफ टायर शोरूम में बुधवार रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर शोरूम में प्रवेश किया और गल्ले में रखे लगभग 5 लाख 80 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इसके अलावा टायर व ट्यूब की भी चोरी की आशंका जताई गई है।

शोरूम संचालक संजय कुमार जैन ने बताया कि हर दिन की तरह वह नकद राशि बैंक में जमा करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश बुधवार को पैसे जमा नहीं हो सके। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। जब गुरुवार सुबह शोरूम पहुंचे तो टूटी हुई खिड़की और दरवाजा देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए – गल्ला खाली था और सामान बिखरा पड़ा था।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। संचालक के अनुसार, शोरूम के पीछे खाली जमीन है, जहां से चोरों ने प्रवेश किया।

गौरतलब है कि यह शोरूम मुख्य सड़क किनारे स्थित है और पास से पुलिस गश्ती वाहन नियमित रूप से गुजरते हैं, बावजूद इसके चोरी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भी दहशत का माहौल है और उन्होंने रात्रि गश्ती को और मजबूत करने की मांग की है। शोरूम संचालक ने भी जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शोरूम के स्टॉक की जांच के बाद ही कुल क्षति का आकलन संभव होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!