ताजा खबर

राजद का 15 वर्षों का कुशासन बिहार के इतिहास का काला अध्याय – उमेश सिंह कुशवाहा

राजद का 15 वर्षों का कुशासन बिहार के इतिहास का काला अध्याय - उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता आज भी उन काले दिनों को नहीं भूली है, जब शासन के संरक्षण में पलते अपराधियों के खौफ ने प्रदेश के व्यवसायियों, डाॅक्टरों, इंजीनियरों और पढ़े-लिखे युवाओं को अपना घर-ज़मीन छोड़कर पलायन के लिए मजबूर कर दिया था।

प्रदेश अध्यक्ष ने राजद को ‘जंगलराज की जननी’ करार देते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में अपहरण एक संगठित और फलता-फूलता उद्योग बन गया था, जिसकी दहशत आज भी लोगों की स्मृतियों में जीवित है। उन्होंने कहा कि सुशासन पर उंगली उठाने से पहले तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के कुशासन के उन वर्षों को जरूर याद करना चाहिए, जो बिहार के इतिहास में एक शर्मनाक और काले अध्याय के रूप में दर्ज है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि आज देश-दुनिया के निवेशकों की बिहार में बढ़ती रुचि इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य में न केवल कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुआ है, बल्कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी बिहार ने अभूतपूर्व प्रगति की है और विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य की जनता अब तेजस्वी यादव के बेबुनियाद दावों और झूठे आरोपों को गंभीरता से नहीं लेती। हालिया लोकसभा चुनाव और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि झूठ और दुष्प्रचार के सहारे जनविश्वास नहीं जीता जा सकता।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!