किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद के निर्देश पर डीएम से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

किशनगंज,19मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद के निर्देशानुसार सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी विशाल राज से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में क्षेत्र की समस्याओं एवं जनहित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता से उठाया गया। सांसद के प्रतिनिधियों ने डीएम से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की और उचित कार्रवाई का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी विशाल राज ने आश्वासन दिया कि सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।