किशनगंजघटना/दुर्घटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज में करंट की चपेट में आए दो मजदूर, हालत गंभीर
किशनगंज,19मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के पानीबाग इलाके में सोमवार को भवन निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लोहे के रॉड का संपर्क अचानक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से हो गया, जिससे दो मजदूर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।