किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न, डीएम ने योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन पर दिया जोर

किशनगंज,16मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आईसीडीएस से जुड़े सभी सीडीपीओ, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बुनियाद केंद्र तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिलाधिकारी ने सभी माहवार लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया गया कि भवन मरम्मत हेतु स्वीकृत 427 केंद्रों की राशि का शत-प्रतिशत व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जमा किया जाए। साथ ही पीएचईडी विभाग को खराब पेयजल की समस्या वाले 54 केंद्रों की मरम्मत कार्य तीन दिन के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बिजली कनेक्शन हेतु ‘सुविधा ऐप’ से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का आवेदन शीघ्र सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

टी.एच.आर. वितरण प्रणाली में एफ.आर.एच. व ई-केवाईसी की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत:

  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से 22 लाभार्थी लाभान्वित हुए।
  • कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 99 बी.पी.एल. परिवारों को सहायता दी गई।
  • संबल योजना के अंतर्गत 195 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरित की गई।
  • मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में 10 जोड़ों को एवं निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना में 1 लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाई जाए तथा लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!