*बोचहां विस के पूर्व प्रत्याशी दलित नेता अमर आजाद ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता*
*कांग्रेस में समर्थकों साथ शामिल हुए पूर्व विस प्रत्याशी अमर आजाद, प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता*
अविनाश कुमार/बोचहां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और दलित अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले अमर आजाद ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में अमर आजाद ने प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष के हाथों अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि अमर आजाद के आने से पार्टी का वंचित समाज में जनाधार बढ़ेगा और उन्होंने हमारे शीर्ष नेतृत्व के कार्यों को देखते हुए पार्टी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी ने दलित अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ रखा है और उसी के कारण सभी वंचित समुदाय के लोग कांग्रेस के प्रति आकर्षित होकर जुड़ रहें हैं।
उनके सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अमर आजाद ने दलित हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष किया है और उनके आगमन से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के लड़ाई को बल मिलेगा। साथ ही पार्टी में दलित अधिकारों की लड़ाई को गति भी मिलेगी।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद अमर आजाद ने कहा कि वर्तमान सरकार में दलित हितों की रक्षा संभव नहीं है। दलित वर्ग को रोजगार और सामान अधिकार से वंचित रखा आज रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने लगातार विभिन्न मंचों से दलित और वंचित वर्ग के हक की आवाज उठाई है। मैं उनके संघर्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ा हूं।
उनके साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में कई अन्य युवा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
इस दौरान विधानमंडल दल में कांग्रेस नेता डॉ शकील अहमद खान ,प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा,अजय चौधरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ शकीलुर रहमान सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।