प्रमुख खबरें

*खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम*

– *पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से जुड़ी सड़कों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती*

– *खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेन्दर और डीजीपी विनय कुमार ने लिया सुरक्षा तैयारियों का जायजा*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार में पहली बार सज रहे खेलों के महाकुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और उससे जुडने वाली सभी सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि न सिर्फ खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टाफ को बल्कि खेलों के इस महाकुंभ में आने वाले दर्शकों को भी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेन्दर, राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण ने पूरे दलबल के साथ गुरुवार को पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। उन्होंने खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ दर्शकों की सुरक्षा इंतजामों का भी निरीक्षण किया। पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से जुड़ी सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था का भी उन्होंने जायज लिया और पटना पुलिस के वरीय अधियाकरियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए।

इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन 4 मई (रविवार) को तथा समापन समारोह आगामी 15 को राजधानी पटना के पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही होगा। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया उपस्थित रहेंगे जबकि इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। इन खेलों में देश के सभी 28 राज्यों और सात केंद्र शासित प्रदेशों से दस हजार खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक और उनके सपोर्ट स्टाफ शिरकत कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के चार अन्य शहरों में राष्ट्रीय स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है। पटना के अलावा राजगीर में नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गया, भागलपुर और बेगूसराय में कुल 28 खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए स्टेडियम की दीर्घा में दर्शकों के लिए प्रवेश की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी राजेन्दर, डीजीपी विनय कुमार के साथ राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण, पटना की ज़ोनल आईजी गरिमा मल्लिक, पटना के एसएसपी अवकाश कुमार समेत राज्य और पटना पुलिस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button