अपराध

युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार..

ओमप्रकाश/रांची//नामकुम थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाहाप में कुछ दिनों पहले नामकुम सरवल बाजार से घर लौटने के क्रम में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामकुम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश स्वांसी उम्र 20 वर्ष, विष्णु मुण्डा उम्र 18 वर्ष और दीपक मुण्डा उम्र 19 वर्ष शामिल है। सभी नामकुम जिला राँची के रहने वाले है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी जप्त किया है। इन आरोपियों से पूछताछ के क्रम में तीनों के द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मामले में रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नामकुम के हाहाप पंचायत के सरवल बाजार से घर लौटने के क्रम में आरोपियों ने युवती को जबरन सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था।पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में जगदीश स्वांसी, पिता कोन्ता स्वांसी, विष्णु मुंडा पिता हदा मुंडा (दोनो हाहाप गांव निवासी) एवं सपारोप निवासी दीपक मुंडा पिता टुईसा मुंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसके बाद तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

इन संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पुअनि जयदेव सराक, गौतम कुमार, आरक्षी अमित कुमार एवं सशस्त्र बल नामकुम थाना की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!