ताजा खबर

लोजपा (रा) के जमुई सांसद सह बिहार प्रदेश संगठन प्रभारी अरुण भारती ने सोमवार को पटना के महेंद्रू के रेलवे सभागार में भारतीय रेल की डिवीजनल पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक में शामिल होकर जमुई लोकसभा क्षेत्र से जुड़े रेल विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।

ऋषिकेश पांडे/स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, ट्रेनों के ठहराव, और नई रेल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर अनेक महत्वपूर्ण विषय उठाए।

झाझा-बटिया, नवादा-लक्ष्मीपुर, सुल्तानगंज-कटोरिया, मननपुर-बरियारपुर जैसी महत्वपूर्ण रेललाइन परियोजनाओं में तेज प्रगति के निर्देश दिए।आगे श्री अरुण भारती ने जमुई, झाझा, गिद्धौर व शेखपुरा स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने और कार्यों में तेजी लाने की बात कही।कटौना हाट पर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने और जनता की मांग के अनुरूप जमुई, झाझा, गिद्धौर और शेखपुरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव के लिए भी स्पष्ट आग्रह किया।

तथा जमुई लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की सुविधा और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मेरा संकल्प अटल है।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!