आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे सुरक्षा बल के जवान: नंदकिशोर

आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा देश
विधानसभा अध्यक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
त्रिलोकी नाथ प्रसाद। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि देश आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा। सुरक्षा बल के जवान आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से भारत डरनेवाला नहीं है। इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले आतंकियों को कठिन से कठिन सजा दी जाएगी।
। श्री यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की और हमले में घायल लोगों को जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ईश्वर से मृतकों के परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।