*आज का भारत चुप बैठने वाला नहीं, आतंकियों का होगा हिसाब: माननीय मंत्री नितिन नवीन..*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों पर किए गए कायराना हमले पर माननीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस खबर से मन अत्यंत व्यथित और आक्रोशित है। जिन निर्दोष लोगों की इसमें मृत्यु हुई है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान से प्रार्थना है कि घायल लोग जल्द ठीक हों।
आगे माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज का भारत चुप बैठने वाला नहीं है। आतंकियों का हिसाब जरूर होगा। देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है, और इसमें कोई समझौता नहीं होगा। गृह मंत्री श्री अमित शाह जी त्वरित कार्रवाई हेतु स्वयं श्रीनगर जा रहे हैं। किसी को बख्शा नहीं जायेगा। यह हमला मानवता और शांति पर सीधा प्रहार है। जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती बिगाड़ आतंक का माहौल बनाने वालों को हमारी सरकार मजबूती से जवाब देगी।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों पर हमला है। इन आतंकियों को हमारी सरकार ऐसा जवाब देगी कि ये लोग कभी भारत की तरफ आंख उठा कर भी नहीं देखेंगे।