ताजा खबर

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वायु प्रदूषण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु गठित जिला-स्तरीय क्रियान्वयन समिति (डीएलआईसी) की बैठक हुई। साथ ही जिला पर्यावरण समिति एवं जिला पर्यावरण टास्कफोर्स की बैठक का भी आयोजन किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/. जिलाधिकारी ने कहा कि जेपी गंगापथ पर वृक्षारोपण की असीम संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को जेपी गंगापथ के दोनों तरफ दीघा से सभ्यता द्वार तक लगभग 1 लाख पौधारोपण करने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया ताकि इससे शहर की हरियाली में बढ़ोतरी हो एवं धूलकण को रोकने में मदद मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे परिवेशीय वायु गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है।

2. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को परिवेशीय वायु गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।

3. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को वृक्षारोपण हेतु स्थल चिन्हित कर जिला वन पदाधिकारी को स्थल की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि वृक्षारोपण का कार्य करवाया जा सके।

4. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विगत माह कुल 1391 वाहनों पर पीयूसी सर्टिफिकेट ना होने के कारण कार्रवाई की गई। साथ ही फ्लाई ऐश ढोने वाले कुल 105 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध नियमित तौर पर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

5. अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम ने समिति को अवगत कराया कि पटना नगर निगम के द्वारा निर्माण एवं विध्वंस सामग्री एकत्र करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 155304 जारी की गई है जिसके द्वारा संपर्क कर निर्माण एवं विध्वंस सामग्री का उठाव शुल्क के साथ करवाया जा सकता है। साथ ही सड़क पर निर्माण एवं विध्वंस सामग्री एकत्रित करने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने दानापुर निजामत, संपतचक, खगौल एवं फुलवारी शरीफ नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को भी निर्माण एवं विध्वंस सामग्री को सड़क पर पाए जाने की स्थिति में दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

6. जिलाधिकारी ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप के द्वारा संचालित किए जा रहे क्लीन एयर डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने दानापुर निजामत, खगौल एवं फुलवारी शरीफ नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को क्लीन एयर डैशबोर्ड पर प्राप्त होने वाले वायु प्रदूषण से संबंधित शिकायतों के लिए टीम गठित कर करवाई करने का निर्देश दिया।

7. जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, पटना को सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में बायो-मेडिकल वेस्ट का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। उन्हें टीम गठित कर समय-समय पर अवैध एवं अपंजीकृत संस्थानों सहित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों की जाँच कराने तथा मानकों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

8. जिलाधिकारी द्वारा सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के संबंध में नियमित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

9. जिलाधिकारी द्वारा पीड़क/आतंकी घोड़परास एवं जंगली सूअरों के कलिंग के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करने का निदेश दिया गया।

10. जिलाधिकारी ने सभी स्टेकहोल्डर्स को पर्यावरण संरक्षण हेतु मिशन मोड में काम करने का निदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button