अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुष्मिता का शव गंगा में मिला, शरीर पर पाए गए चोट के निशान, दोस्त हिरासत में…

10 दिसंबर को कालीघाट इलाके में स्थित अपने पीजी से रहस्यमय तरीके से लापता हुई सुष्मिता राय (20) नामक युवती का शव नॉर्थ पोर्ट इलाके में गंगा घाट से बरामद किया गया।वह झारखंड के घाटशिला स्थित गोपालपुर से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने कोलकाता गयी थी।मृतका के पिता जोहर राय ने अपने बेटे शिवाशीष राय के साथ बुधवार सुबह पुलिस शव गृह में जाकर शव की शि नाख्त सुष्मिता के रूप में की।पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को गंगा घाट से तकरीबन 20 वर्षीय एक युवती का शव गंगा नदी से बरामद किया गया था।नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलि स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस समय युवती जो पोशाक पहनी हुई थी,इधर सुष्मिता भी बिल्कु ल वही पोशाक पहने हुए पीजी से बाहर नि कली थी।इस जानकारी के बाद नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने सुष्मिता के परिवारवालों से संपर्क कर इसकी जानकारी दी और एक बार पुलिस शवगृह में युवती को देख लेने का आग्रह किया।इसके बाद बुधवार सुबह सुष्मिता के परिवारवाले पुलिस शवगृह में जाकर गंगा नदी से बरामद शव को देखा,तो वह उनकी बेटी सुष्मिता थी।इसके बाद परिवारवालों की तरफ से शव को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की गयी।आपको बताते चले की मिंटो पार्क के पास एक ट्रेनिंग सेंटर में सुष्मिता एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले रही थी।लेकिन 10 दिसंबर से वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी।उसके परिवारवाले कालीघाट थाने में छह लोगों के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी।सुष्मिता गंगा नदी में कैसे गि री या डूबी,पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।10 दिसंबर से कालीघाट इलाके से लापता सुष्मिता राय का बुधवार को शव बरामद होने के बाद उसके भाई शिवाशीष राय ने कालीघाट थाने में उसके दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि प्राथमिक तौर पर पुलिस सुष्मिता के आत्महत्या करने का संदेह व्यक्त कर रही है,लेकिन उसे यकीन है कि उसकी बहन किसी बड़ी साजिश की शिकार हुई है।उसके रूममेट के साथ मिलकर दो दोस्तों ने उसकी हत्या की है,क्योंकि जब उसकी बहन 10 दिसंबर को कमरे से निकली,उसके पहले से फोन पर लगातार वह उन्हीं दोस्तों के संपर्क में थी।इसके कारण उसकी बहन की मौत कैसे हुई,वह किस समस्या में फंसी हुई थी,वह कुछ दिनों से इतनी परेशान क्यों थी,इन सवालों का उसकी रूममेट ही सही जवाब दे सकती है,लेकिन वह इसका जवाब नहीं दे रही है।थाने में दर्ज इस शिकायत के बाद उसका आवेदन है कि संदिग्ध दोस्तों को हि रासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ करे।वहीं पुलिस की तरफ से सुष्मिता के तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी पुलि स इंतजार कर रही है,जिसमें सुष्मिता की मौत हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा हो सकेगा।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

राजद का बिहार बंद, बंदी के दौरान 10734 पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की निरोधात्मक गिरफ्तारी…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!