ताजा खबर

ऐतिहासिक होगी महागठबंधन की इफ़्तार पार्टी – ललन कुमार

अविनाश कुमार /भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत स्थित जामिया हुसनिया मदरसा, हरनाथ में आगामी 24 मार्च को महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद एवं सी.पी.आई. द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य इफ़्तार पार्टी का आयोजन बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन के भावी प्रत्याशी ललन कुमार की देख-रेख में किया गया है. इस आयोजन को लेकर आज आयोजित बैठक में ललन कुमार के अलावा अशोक यादव, साधो यादव, भरत बाबू, कमरुज्जमा, मुर्तजा, शहंशाह एवं शम्भू यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बैठक के उपरान्त आगामी 24 मार्च को आयोजित होने वाली इफ़्तार पार्टी की जानकारी देते हुए ललन कुमार ने कहा कि इस मौके पर ऐतिहासिक रूप से पहली बार करीब 7000 हजार रोज़ेदार शामिल होंगे, इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद एवं हरियाणा के रेवारी से पूर्व विधायक चिरंजीव राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा नेता कांग्रेस विधायक दल डा० शकील अहमद खान, कटिहार सांसद तारिक अनवर, बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आज़मी बारी, पूर्व विधायक मुन्ना शाही एवं नरेन्द्र कुमार के अलावा मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो० रामायण यादव भी उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!