राजद के राज्य कार्यालय में युवा राजद ने मनाया होली मिलन समारोह: शिवेन्द्र ताँती

मुकेश कुमार/आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में युवा राजद की ओर से होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव, राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एवं सभी जाति-धर्म के लोग शामिल हुए।
उपस्थित नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्यौहार है। इस त्यौहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए, इससे एकता का संदेश मिलता है। और साथ ही साथ एक दूसरे से रंगों से सराबोर होकर एक दूसरे के ऊपर रंग और गुलाल लगाते हैं। हर तरह का रंग भाईचारे का संदेश देता हैं। साथ ही होली गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूती प्रदान करने वाला पर्व है।
इस पर्व में हम सभी मिलजुल करके खुशी-खुशी एक दूसरे से रंग और गुलाल खेलते हैं और खुशियों में एक दूसरे को शामिल करते हैं।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक समाज से अफरोज आलम, बेलाल खान, गुफरान रसीद, मो0 जुबेर फारूद, मो0 अफताब आलम, नदीम अंसारी, मनौअर हुसैन, टिंकु खान, मंसुर आलम, अफताब अंसारी, सकील अहमद, शमीम अंसारी, रिजवान आलम, सिक्ख समाज से सरदार रंजीत सिंह, ईसाइ समाज से जाॅनसन, युवा राजद के सभी सम्मानिम साथी अर्चना कुमारी, माया कुमारी, नीतु कुमारी, विक्की यादव, गौरव यादव, ओम प्रकाश चैटाला, प्रदीप रंजन ठाकुर, रोहित यादव, अजीत कुशवाहा, शिवराज कुमार, मनीष गुप्ता, ऋषि यादव, जय प्रकाश शर्मा, विकास श्रीवास्तव, कुन्दन राय, बिन्दन यादव, अजय यादव, नीतीश रविदास, संतोष मेहता, निवास रजक, गुड्डू यादव, उदेश, नरेश यादव, विकास कुमार सभी लोग शामिल हुए।