सत्संग से मनुष्य जीवन होता है निर्मल: महर्षि योगानंद परमहंस अखिल राष्ट्रीय भारतीय संतमत सत्संग का 113 वीं वार्षिक महाधिवेशन का तीन दिवसीय कार्यक्रम का सम्पन्न

अररिया (अब्दुल कैय्युम)– अररिया जिला के पलासी प्रखंड के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत धनतोला हसनपुर में तीन दिवसीय
अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 113 वीं वार्षिक महाधिवेशन संतमत सत्संग सोमवार को भक्तिमय वातावरण सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर महर्षि मेंही योगाश्रम बैजनाथपुर सहरसा से संत सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तपोनिष्ठ विरक्त सदाचारी शिष्य अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग के आचार्य पूज्यपाद महर्षि योगानंद परमहंस जी ने सत्संग में अपने प्रवचन में सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्संग से मनुष्य जीवन निर्मल हो जाता है। पाप से मुक्ति मिलती है। वही अपराह्न में प्रवचन के माध्यम में भक्ति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हरि व सतगुरु की प्राप्ति के लिए सत्संग बहुत जरूरी है। प्रवचन के क्रम महर्षि योगानंद परमहंस जी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं है। संत का अवतरण मनुष्य जीवन का आवरण के लिए होता है। सत्संग प्रवचन कार्यक्रम के पुर्व आचार्य पूज्यपाद महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज को पुष्प माल्या पहना कर स्वागत किया गया। वही सत्संग प्रमियों व उपस्थित संतों द्वारा स्वागत गान से भी सम्मानित किया। समापन सत्र के क्रम में भाजपा युवा नेता रंजीत यादव ने सत्संग स्थल पर पहुच कर बाबा से आशीर्वाद लिया। इस अवसर स्थानीय मुखिया रामप्रसाद चौधरी, रामकृपाल विश्वास, पुर्व आपदा मंत्री सह विधायक शहनवाज आलम,युवा भाजपा नेता रंजीत यादव, पूर्व सदानंद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मुर्शीद आलम, राम कृपाल विश्वास,संतोष मंडल, प्रभु चंद विश्वास, सहित अन्य सत्संग प्रमियों के द्वारा आचार्य पूज्यपाद महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज को पुष्प माल्या पहना का आशीर्वाद लीं। इस क्रम में वरिष्ठ साधु महात्माओं व विद्वानों के अमृतमय उपदेश व प्रवचन से लोगों ने त्रिपत हुए.इस अखिल भारतीय संतमत सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में कनखुदिया पंचायत के गंगझाली, धनतौला, हसनपुर, सोहागपुर के सत्संग प्रमियों ने अपना सेवा प्रदान कर रहे हैं। सत्संग कार्यक्रम को लेकर आसपास सहित पलासी प्रखंड में भक्ति का माहौल व्याप्त है।