शिक्षा, रोजगार की मांग कर रहे छात्र-नौजवानों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है:- राम नरेश पाण्डेय
कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव का. राम नरेश पाण्डेय ने आज शिक्षा एवं रोजगार के सवाल पर छात्र-नौजवानों के विधानसभा मार्च पर लाठीचार्ज व एआईएसएफ-एआईवाईएफ नेताओं एवं छात्र-नौजवानों की गिरफ्तारी की घोर निन्दा की है और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। ज्ञात हो कि बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने सहित दस सूत्री मांगों को लेकर छात्र-युवा संगठनों ने विधानसभा मार्च आयोजित किया था जो गांधी मैदान स्थित शहीद भगत सिंह चौक से चल कर बिहार विधानसभा की ओर जा रहा था जिन्हें जयप्रकाश गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेड लगा कर रोक दिया और प्रदर्शनकारी छात्र-नौजवानों पर लाठीचार्ज कर एआईएसएफ के राज्य के सहायक सचिव सुधीर कुमार, राज्य परिषद सदस्य सबीना खातून, अविनाश कुमार एवं एआईवाईएफ नेता सुशील झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की खबर सून राज्य पार्टी की ओर से राज्य कार्यकारिणी सदस्य पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार, पटना जिला सचिवमंडल सदस्य राजकुमार, नौजवान संघ के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा एवं एआईएसएफ नेता मोहित पासवान गांधी मैदान थाना में जा कर मिलकर गिरफ्तार छात्र युवा नेताओं से भेंट की और गांधी मैदान थाना अध्यक्ष एवं सीडीपीओ से गिरफ्तार छात्र-नौजवानों की अविलंब रिहाई की मांग की।
राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने लगातार छात्र नौजवान आंदोलन पर लाठीचार्ज एवं दमन की कार्रवाई को लोकतंत्र विरोधी बताया और कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार फासीवादी सरकार हो गई है जहां पर छात्र-युवाओं की मांगों को लगातार दरकिनार किया जाता है एवं जब वे सड़कों पर अधिकार के लिए उतरते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं एवं जेल भेज दिया जाता है।