ताजा खबर

पलासी प्रखण्ड अंतर्गत कन्या मध्य विघालय पलासी प्रखंड पलासी के चहटपुर पंचायत के मुखिया रूबी प्रवीण के नेतृत्व मे एवं आकांक्षी प्रखण्ड नीति आयोग परियोजना क्रार्यक्रम जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज द्वारा आयोजित किया गया।

अब्दुल कयूम/जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज एवं Access to justice for children, just Rights for Children के सहयोग से अररिया नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड परियोजना के तहत पलासी प्रखंड मुख्यालय में एक जागरूकता रैली निकाली गई ।

लोगों से अपील की गई जागरण कल्याण भारती की टीम पलासी प्रखंड के 107 गांव में परिवारिक सर्वेक्षण, गांव का प्रोफाइल, समाज को बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल यौनशोषण मुक्त एवं सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में करने हेतु जागरूकता रैली के माध्यम से अपील की गई।

जागरूकता रैली कन्या मध्य विद्यालय से शुरू होकर पलासी प्रखंड के बाजार में भ्रमण के पश्चात विघालय में आकर समाप्त हुई ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चहटपुर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, विद्यालय के शिक्षक गण एवं जागरण कल्याण भारती के टीम का अपेक्षित सहयोग मिला।

इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, वार्ड सदस्य, ,जागरण कल्याण भारती के, सुचित कुमार ठाकुर सचिन कुमार यादव , अमित कुमार यादव, अनिल कुमार मंडल एव स्कूल के प्रधानाचार्य संजय मांझी सहित सभी शिक्षक, बच्चों, एव पंचायत के ग्रामीणों , जनमानस का सहयोग मिला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button