
नवेंदु मिश्र
हंटरगंज – चतरा जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. झारखंड सरकार के सख्त निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता एक्शन में हैं. ईंट भट्ठा संचालक से 20 हजार रिश्वत की मांग करने वाले मामले में हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार पर कार्रवाई हुई है. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से चतरा से चाईबासा जिला भेज दिया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड रांची द्वारा हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने से संबंधित गोपनीय सत्यापन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची को उपलब्ध कराया गया है. गोपनीय सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।