नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पलामू जिला के द्वारा प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा के नेतृत्व में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच और दोषियों की कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर जैक अध्यक्ष को ज्ञापन देने गए। जहां शिक्षा विरोधी सरकार के इशारे पर प्रशासन के द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया एवं परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि परिषद कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विद्यार्थियों के मुद्दे को लेकर जैक अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपने गए थे लेकिन प्रशासन सरकार के इशारे पर छात्रों की आवाज को दबाने का भरसक प्रयत्न कर रही है।
अभाविप झारखंड के प्रदेश छात्रावास प्रमुख राम शंकर पासवान ने कहा कि झारखंड सरकार का कोई भी परीक्षा सफलतापूर्वक नहीं कर पाना एक निंदनीय विषय है जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के आवाज को बुलंद करने वाले छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करना एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर के विषयों को दबाने का प्रयत्न किया गया जो कि बहुत ही निंदनीय है, झारखंड एकेडमिक काउंसिल दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी इस अवसर पर मुख्य रूप से राहुल कुमार चेरो,राजन कश्यप,कौशल सिंह,शैलेश सिंह,दीक्षा कुमारी,नीतीश दुबे,चंदन रजक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।