प्रमुख खबरें

स्थानीय विधयाक द्वारा एयरपोर्ट की घोषणा पर झूठा श्रेय लूटना, विकास की बाट जोह रही सुलतानगंज की जनता का मुहं चिढाने जैसा है.

मुकेश कुमार/सुलतानगंज के विकास की चिंता है तो इसे अविलम्ब अनुमण्डल बनवाने की घोषणा करवाएं.

सुलतानगंज- भारतीय युवा कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने सुलतानगंज में सरकार द्वारा एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा का स्वागत किया है, तथा कहा कि तीर्थ स्थल के रूप में सुलतानगंज को विकसित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने स्थानीय विधयाक प्रो. ललित मंडल पर झूठा श्रेय लूटने का आरोप लगते हुए कहा कि विधायक जी का यह आचरण विकास की बाट जोह रही सुलतानगंज की जनता का मुहं चिढाने जैसा है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार हांफती हुई नज़र आ रही है. विकास की बातों से कोसों दूर स्थानीय विधायक ने सुलतानगंज की जनता को सिर्फ झूठे आश्वासनों के मकडजाल में उलझा कर रख दिया है. प्रखंड के सभी कार्यालय भ्रष्ट अधिकारियों-नेताओं-दलालों के चंगुल में फंस चुका है. जनोपयोगी योजनाओं का लाभ सही लोगों के बीच नहीं पहुँच पा रहा है. सर्वत्र लूट मची हुई है. सरकार के सुशासन का वादा तार तार होकर रह गया है. विधायक जी को अगर सही मायने में सुलतानगंज के विकास की चिंता है, तो इसे अविलम्ब अनुमण्डल बनवाने की घोषणा करवाएं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!