लंबे समय से लूट का मौका नहीं मिला इसलिए सत्ता के लिए बेचैन है राजद: उमेश सिंह कुशवाहा
अविनाश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की सत्ता में राजद की वापसी की संभावना दूर-दूर तक नहीं है इसलिए उनके ख्याली पुलाव पकाने और दिन में सपने देखने का भी कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लालू परिवार को लूट खसोट करने का मौका नहीं मिला है इसलिए सत्ता से दूर रहने की उनकी बेचैनी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता अपना मन पूरी तरह से बना चुकी है और आम आदमी पार्टी का जो राजनीतिक हश्र दिल्ली के चुनाव में हुआ है, उससे भी बुरा हश्र राजद का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में होगा। हाल में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में राजद का खाता तक नहीं खुला इसी से समझ लेना चाहिए कि जनता का मूड और मिजाज किस ओर है। उन्होंने कहा कि झूठ और लूट की राजनीति को प्रदेश की जनता अब हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी है, बिहार में राजद का कहीं कोई भविष्य नहीं है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू परिवार की एकमात्र मंशा बिहार को लूटकर अपनी तिजोरी भरने की रही है। 15 वर्षों के शासन में उन्होंने लूट मचाने के अलावे दूसरा कोई काम नहीं किया इसलिए आज सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे हैं, किन्तु जनता अब उनके राजनीतिक भ्रमजाल में नहीं फँसेगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। बिहार को पीछे धकेलने वाली ताकतों को जनता दुबारा न मौका देगी और न ही उन्हें कभी माफ करेगी