बिहार में अब कभी भी राजद की दाल नहीं गलने वाली-राजीव रंजन
मुकेश कुमार /जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद के ताजा बयान जिसमें उन्होंने अब एनडीए की सरकार बिहार में नहीं बनने का दावा किया है, पर पलटवार करते हुए कहा कि ईश्वर लालू जी को लंबी आयु दे ताकि वह आजीवन राज्य में एनडीए की सरकार देख सकें ।
श्री प्रसाद ने कहा कि लालू जी श्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं । पुत्रमोह में डूबे लालू प्रसाद को बिहार की जमीनी सच्चाई का पता लगाना चाहिए । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बार फिर एनडीए सरकार का बनना तय है,वहीं दूसरी तरफ़ तेजस्वी यादव एवं महागठबंधन का सफाया भी होना निश्चित है ।
उन्होंने कहा कि एनडीए द्वारा 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और यह राज्य की ज़मीनी हकीकत पर आधारित सुविचारित संकल्प है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि जनता आज भी 1990 से 2005 तक का काला दौर नहीं भूल पायी है । इसीलिए फिर से सत्ता में आने का सपना भी राजद को नहीं देखना चाहिए ।