District Adminstrationअपराधगिरफ्तारीझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईभ्रष्टाचारराज्य
पलामू डीटीओ ने अवैध परिवहन करते आठ गाड़ियों को पकड़ा
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0001-1-780x470.jpg)
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – अवैध परिवहन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान अवैध परिवहन करते 8 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त 5 वाहनों को पण्डवा थाना एवं 3 वाहनों को टीओपी 2 थाना को सौंपा गया। वाहन को संबंधित थाना परिसर में ही रखा गया है । इन ओवरलोड वाहनों पर गिट्टी /पत्थर एवं अन्य मैटेरियल लोड थे।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि यह अभियान व्यवसायिक वाहनों द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे परिवहन के विरूद्ध चलाया जा रहा है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ उनके कार्यालय कर्मी शामिल रहे।