प्रमुख खबरें

आईपीएस लिपि सिंह समेत 8 अफसरों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /बिहार कैडर के 2016 बैच के आठ आइपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. इन सभी को कनीय प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति मिली।

बिहार सरकार के गृह विभाग ने गुरुवार को इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी है. जारी आदेश के अनुसार, जेडीयू अध्यक्ष रहे आसा पार्टी के संस्थापक रामचंद्र प्रसाद उर्फ आरसीपी सिंह की बेटी आईपीएस लिपि सिंह समेत आठ आइपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. प्रमोशन पाने वाले सभी IPS 2016 बैच के हैं. इस प्रोन्नति से पदाधिकारियों को वर्तमान पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा.

प्रोन्नति किये गए चार अफसर पहले बिहार पुलिस सेवा में थे. बाद में आईपीएस बने. इन अफसरों को कनीय प्रशासनिक ग्रेड वेतनमान लेवल-12 में प्रमोशन मिला है. यह 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. नया वेतनमान 78800 से 2 लाख 9200 रुपये होगा. बता दें, यह प्रमोशन पद और अनुभव के आधार पर तय किया जाता है. भारत सरकार द्वारा समय-समय पर प्रमोशन किया जाता है.

इस बार जिन आठ अफसरों को प्रमोशन मिला है. उनमे आईपीएस शैशव यादव,आईपीएस विद्यासागर, आईपीएस राजेश कुमार, आईपीएस अनंत कुमार राय और बिहार पुलिस सेवा से प्रमोट हुए अमितेश कुमार, अशोक मिश्रा, लिपि सिंह, किरण कुमार गोरख जाधव, शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!