![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0010-780x470.jpg)
मुकेश कुमार/स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी जी की 130वीं जयंती राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जगलाल चौधरी जी ने आजीवन गांधीवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य किया और देश के लिए जो त्याग और समर्पण की भावना से काम किये वो अविस्मरणीय है। इन्होंने सबसे पहले बिहार में आबकारी मंत्री रहते हुए शराबबंदी के लिए कानून बनाया और समाज सुधार के लिए तथा समाज को सही दिशा देने के प्रति हमेशा कार्य किये। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,अरुण कुमार यादव, श्रीमती मधु मंजरी, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह,महासचिव श्री प्रमोद कुमार राम, श्री बल्ली यादव,श्री मदन शर्मा, डॉ कुमार राहुल सिंह, श्री नंदू यादव, भाई अरुण कुमार, श्री निर्भय कुमार अंबेडकर, श्री संजय यादव, श्री अभिषेक कुमार सिंह, श्री दुर्गेश यादव, श्री राजेश पाल, श्री राजेश यादव, श्री विजय कुमार यादव, श्री गगन कुमार, श्री उमेशपंडित, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी,श्री रामचंद्र रविदास, श्री बिन्दन यादव, ममता अम्बसठा, श्री अशोक कुमार यादव, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री राम आसरे वर्मा, मोहम्मद रियाज, श्री मधुसूदन प्रसाद, मो मनान, श्री दीपक कुमार यादव, ओमप्रकाश पासवान,श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।