नीतीश कुमार के प्रति विकासप्रिय जनता-जनार्दन का विश्वास अडिग और अटूट – उमेश सिंह कुशवाहा
मुकेश कुमार /मोदी-नीतीश की जोड़ी प्रदेश के विकास में पूरे मन से समर्पित है – ललन कुमार सर्राफ
रविवार को जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में पूर्णिया के प्रखर समाजसेवी डॉॉ कुमार गौरव सिंह एवं खगड़िया निवासी वर्तमान मुखिया श्री उमेश सिंह ने अपने कई समर्थकों के साथ जनता दल (यू0) का दामन थाम। पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। उक्त मौके पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा, माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, श्री अरविन्द कुमार निराला उर्फ सिंदूरिया, श्री सुजीत पाठक सहित कई नेतागण मौजूद रहे।
इस दौरान श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति विकासप्रिय जनता-जनार्दन का विश्वास अडिग और अटूट है। हमारे नेता की दूरदर्शी नीतियों एवं जनहितैषी कामों के कारण दिनोंदिन जद(यू0) परिवार का विस्तार हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों में उत्साह से ओतप्रोत कार्यकर्ताओं का उमड़ रहा अपार हुजूम इस बात का संकेत है कि 2025 में 225 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत होगी। पूरे प्रदेश का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से एनडीएमय हो चुका है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिका हुआ विपक्ष विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट के लिए तरस जाएगा।
माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस बार के केन्द्रीय बजट में भी बिहार के लिए कई विकासोन्मुखी घोषणाएं की गई है। पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता मिलने से मिथिला, कोशी एवं सीमांचल के लाखों अन्नदाताओं को व्यापक फायदा होगा। मोदी-नीतीश की जोड़ी प्रदेश के विकास में पूरे मन से समर्पित है इसलिए हमें एकजुट होकर इस जोड़ी को ताकत देना है।