जद (यू0) प्रदेश अध्यक्ष ने गया की सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत का किया आह्वान
मुकेश कुमार/राजद की सरकार में मुख्यमंत्री आवास से तय होता था अपहरण का रकम – उमेश सिंह कुशवाहा
गया जिला के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबिधित करते हुए बिहार जनता दल (यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गया में ही भगवान विष्णु के चरण पड़े थे, इसी धरती पर भगवान बुद्ध को भी ज्ञान की प्राप्ति हुई और यहीं के दशरथ मांझी ने पहाड़ का सीना काटकर सड़क बनाया था। गया जिला के प्रताप और महानता को शब्दों में समेटना संभव नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने फल्गु नदी को श्राप मुक्त कर पवित्र गंगा का पानी गया और बोधगया में पहुंचाया, पहले कभी किसी ने इसकी कल्पना नहीं की थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2025 में 225 सीटों पर जीत सुनिश्चित कर श्री नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है और डबल इंजन की एनडीए सरकार को मजबूती देना है। ताकि न्याय के साथ सर्वांगीण विकास की धारा निरंतर आगे बढ़ता रहे। साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बंद मुट्ठी की तरह हमें एकजुट रहना है और विपक्ष के हर नकारात्मक मंसूबे को ध्वस्त करना है। देश में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का नेतृत्व हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।
राजद पर हमला बोलते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार में अपहरण और रंगदारी का रकम मुख्यमंत्री आवास में तय होता था। सत्ता संरक्षित अपराधियों के भय से बहन-बेटियाँ चौखट के बाहर कदम नहीं रखती थी लेकीन 2005 के बाद श्री नीतीश कुमार ने बिहार को भयमुक्त कर सुशासन का राज स्थापित किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बेलागंज उपचुनाव में 34 वर्षों का किला ध्वस्त करने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आह्वान किया कि 2025 में गया के सभी 10 विधानसभा सीटें एनडीए की झोली में डालना है।
उक्त मौके पर भाजपा के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 दिलीप जायसवाल, हम(से0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार, लोजपा (आर0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी एवं रालोमो के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन चौधरी, मा0 मंत्री श्री प्रेम कुमार, मा0 विधायक श्रीमती मनोरमा देवी, मा0 विधायक श्री विरेन्द्र सिंह, मा0 विधानपार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा एवं एनडीए प्रदेश कार्यक्रम संयोजक एवं जद(यू0) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना श्री चंदन कुमार सिंह सहित एनडीए के कई वरीय नेतागण उपस्थित रहे।