झारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट , जिला परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर मना रहा सड़क सुरक्षा माह

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में जिला परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और कई सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षित रहने की बातें बताई जाती हैं। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट सालोंभर विभिन्न स्कूल, कॉलेजों में इस तरह के अभियान चलाकर बच्चों और उनके अभिभावकों सड़क सुरक्षा के संदेश देता है। टीम वरदान के कार्यों से प्रभावित होकर जिला परिवहन विभाग पलामू ने इस टीम को रंगोली कंपटीशन और क्वीज कंपटीशन कराने का आग्रह किया।आज ग्रीन वैली स्कूल में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के लोगों ने क्वीज कंपटीशन आयोजित किया। सभी सवाल सड़क सुरक्षा से संबंधित थे। बच्चों ने बहुत अच्छा जवाब दिया।प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। टीम वरदान ने स्कूल की प्राचार्या सोनी मैम और शिक्षक हरेंद्र नाथ को मोमेंटम और शॉल देकर सम्मानित किया। उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने भी पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम का पहला सड़क सुरक्षा गीत परवाह करेंगें..रिनू शर्मा एंड टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। दूसरे गीत में फरहा नाज, राखी सोनी,संध्या अग्रवाल, स्नेहा ओझा ने स्वर दिया एवं खूबसूरत गीत के जरिए बच्चों को सड़क सुरक्षा का अद्भुत संदेश दिया।बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण के बाद राखी सोनी ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया। शर्मिला वर्मा ने तमाम बच्चों को क्वीज कंपटीशन में सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।रिनू शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इसी के साथ इस जागरूकता अभियान का समापन हुआ। जिला परिवहन विभाग पलामू का “वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट” इस अभियान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button