किशनगंज : डायल 112 में एक कर्मी की अनुपस्थिति पर एसपी ने पूछा स्पष्टीकरण
सदर थाना परिसर में डायल 112 का एक वाहन खड़ा था। एक वाहन में एक पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिले
किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने मंगलवार की रात सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डायल 112 के वाहनों की वर्तमान स्थिति की भी जांच की। एसपी रात्रि करीब 10 बजे शहर का निरीक्षण करते हुए सदर थाना पहुंचे। रात्रि में अचानक थाना पहुंचते ही पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।
एसपी ने अपने वाहन को थाने के बाहर ही रुकवा दिया और पैदल ही थाने परिसर के प्रवेश कर गए। इस दौरान थाना परिसर में डायल 112 का एक वाहन खड़ा था। एक वाहन में एक पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिले। इस पर एसपी ने कड़ी फटकार लगाते हुए अनुपस्थित पुलिस कर्मी से स्पष्टीकरण भी पूछ दिया।
वहीं एसपी ने डायल 112 के वाहन का किस किस लोकेशन में है की पड़ताल की। जो जिस लोकेशन में है वहां कार्य कर रहे है की नहीं। साथ ही डायल 112 में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी उस समय ड्यूटी पर है या नहीं यह भी पड़ताल की गई।